34 वां सड़क सुरक्षा जागरुकता माह कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी ने किया प्रतिभाग,यातायात नियमों के पालन हेतु किया प्रेरित

34th road safety awareness program

आज दिनांक- 06.02.2024 को परिवहन विभाग अल्मोड़ा व माउंटेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी,अल्मोड़ा द्वारा आईटीबीपी कोसी अल्मोड़ा में संयुक्त आयोजित 34 वां सड़क सुरक्षा जागरुकता माह कार्यक्रम में जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर एवं एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

डीएम ने दिलाई सड़क सुरक्षा जागरुकता शपथ

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय सेना, एसएसबी के प्रशिक्षणार्थी चालकों व शारदा पब्लिक स्कूल एंव केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करते हुए सड़क सुरक्षा जागरुकता शपथ दिलाई गयी।

एसएसपी ने यातायात नियमों का हमेशा पालन करने की दी सलाह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों आदि की विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने, नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन न चलाने, वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, वाहन को हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलाने आदि के बारे में जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में सीडीओ अल्मोड़ा आकांक्षा कोण्डे, टूआईसी आईटीबीपी कोसी अल्मोड़ा, पुनीत सचदेवा, एसडीएम सदर अल्मोड़ा जयवर्धन शर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा0 गुरु देव सिंह एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन /सड़क सुरक्षा अनिता चंद सहित माउंटेन ड्राईविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी, अल्मोड़ा, अल्मोड़ा पुलिस, परिवहन विभाग अल्मोड़ा व अन्य के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *