आज से कुमाऊँ महोत्सव का शुभारंभ, जानें किस दिन होंगे कौन से कार्यक्रम
अल्मोड़ा जिले में आज 21 जून से कुमाऊं महोत्सव का शुभारंभ होने वाला है। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कुमाऊं महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता हुई आयोजित
बताते चलें कि इसका मुख्य उद्देश्य संस्कृति को आगे बढ़ाना, युवा कलाकारों को आगे लाना है। बीते दिन श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से कुमाऊं महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता भी की गई। जिसमे सदस्यों ने कहा कि 21 जून से 30 जून तक कुमाऊं महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।