महिला की मृत्यु के उपरांत जब काफी खोजबीन के बाद भी परिजन नहीं मिले तो हिंदू सेवा समिति ने आगे आकर सहयोग दिया। आज हिंदू सेवा समिति के परिवार के सदस्यों द्वारा 3 दिन पहले लमगड़ा क्षेत्र में मिली (मृतका) नेपाली महिला का हिंदू रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि नेपाली महिला का शव जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी। उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय में लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव मोर्चरी में रख दिया गया।
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले परिजन
पुलिस द्वारा 3 दिनों तक उसके परिजनों की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसके किसी भी परिजन से संपर्क नहीं हो पाया इस पर पुलिस द्वारा हिंदू सेवा समिति के सदस्यों से संपर्क किया गया और अज्ञात शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विश्वनाथ घाट धाम में कर दिया गया विदित हो कि अल्मोड़ा जिला या उसके आसपास के क्षेत्र में कोई भी इस तरह की घटना में हिंदू सेवा समिति आगे आकर अपना सहयोग हमेशा प्रदान करती है।
यहां उपस्थित रहे
अज्ञात शव के अंतिम संस्कार में हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, नीरज बोरा, गोविंद मटेला, अमित साह मोनू, पवन साह, वैभव पांडेय,अमन नज्जोन,हर्षवर्धन तिवारी,नीरज पवार,संजय कुमार संजू,पुलिस प्रशासन के खुसाल कुमार,मनमोहन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।