अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

बारिश ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर क्वारब में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। बारिश के चलते क्वारब में एनएच पर कीचड़ आ गया। सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को रुक-रुक कर निकाला गया।

रुक रुक कर निकाले गये वाहन 

इससे वाहनों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंचने में तीन घंटे के बजाय पांच घंटे लगे। सोमवार की सुबह से ही मौसम खराब रहा। आज मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में एक एमएम और सोमेश्वर में दो एमएम बारिश हुई। बारिश के चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर क्वारब में एनएच की हालत पहले से भी अधिक खराब हो गई। एनएच पर मिट्टी और कीचड़ के आने से सुरक्षा की दृष्टि से क्वारब पुल के इस पार और उस पार वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद रुक-रुक कर वाहनों को निकाला गया। 

तीन घंटे के बजाय लगे पाँच घंटे 

अल्मोड़ा से हल्द्वानी बस पहुंचने में करीब तीन घंटे का समय लगता है लेकिन क्वारब में एनएच पर कीचड़ आने और कैंची में जाम के चलते पांच घंटे में हल्द्वानी पहुंचे। इस कारण कई यात्री हल्द्वानी समय पर नहीं पहुंच पाए। इससे उनकी ट्रेन छूट गई जिससे वह परेशान रहे। इधर जेई जगदीश पपनै ने बताया कि बारिश में एनएच पर आई मिट्टी को हटाया। सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को रुक-रुक कर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *