राज्य स्तरीय महाकुंभ कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के छात्राओं ने जीते तीन रजत और दस कांस्य

राज्य स्तरीय महाकुंभ कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के छात्राओं ने जीते तीन रजत और दस कांस्य



कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि राज्य स्तरीय महाकुंभ 2024-25 के कराटे की अंतिम प्रतियोगिता दिनांक:- 14/01/2025 से लेकर 16/01/2025 तक बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन आमवाला देहरादून में खेला गया था। जिसमें अल्मोड़ा जिले के हवालबाग, धौलादेवी व लमगड़ा ब्लॉक के अंडर :- 14, 17 व 20 के कुल 25 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें 13 बालक व 12 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही थी।

तीन रजत पदक प्रदान किए

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तीन रजत पदक (द्वितीय स्थान) व 10 कांस्य पदक (तृतीय स्थान) प्राप्त किया।
(1) रजत पदक (द्वितीय स्थान):- पूजा बिष्ट, पायल अधिकारी व दीपक भट्ट।
(2) कांस्य पदक (तृतीय स्थान):- यश साह, नीरज सिंह, पार्थिक गुरूरानी, प्रेम सिंह गैड़ा, अमन प्रसाद, कृतिका अधिकारी, नवमी मेर, निशा भण्डारी, कनिका सिजवाली व तनुजा जीना।
(3) भावेश वजेठा, शौर्य मेहता, रोहित मंडल, वंश बोरा, ध्रुव अग्रवाल, हर्षित खनूलिया, नव्या बिष्ट, अन्नू कुमारी, सिमरन सिजवाली व कमल अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।।

उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रदान की

इस उपलक्ष्य में युवा कल्याण अधिकारी  सोनू कुमार, उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी संजीव जांगड़ा,  टीम मैनेजर मनमोहन, कराटे एसोसिएशन अल्मोड़ा जनरल सेक्रेटरी और कराटे कोच हरीश सिंह चौहान, अल्मोड़ा कराटे कोच यशपाल भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार व पी०आर०डी० महिला कमला मेहरा ने सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *