कल होगा श्री जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले का शुभारंभ, एसएसपी अल्मोड़ा ने पर्याप्त पुलिस बल का किया है व्यवस्थापन

कल होगा श्री जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले का शुभारंभ

श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा को अल्मोड़ा पुलिस है तैयार

सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के लिए किया सटल सेवा का संचालन

मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों के सत्यापन की कार्यवाही,

श्री जागेश्वर धाम अल्मोड़ा जनपद में स्थित एक धार्मिक स्थल है जहाँ यू तो सालभर श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है, लेकिन सावन माह में यहाँ प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेले का आयोजन होता है इस दौरान इस पवित्र धार्मिक स्थल पर शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ता है।

पूजा अर्चना का समय

यह मेला लगभग 01 माह तक चलता है जिसमें प्रतिदिन प्रातः 04.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। श्री जागेश्वर श्रावणी मेले में काफी संख्या में महिलाएँ, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग सम्मिलित होते है।
उक्त मेले को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने व मेले के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनायें घटित न हो इस हेतु अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी दृष्टिकोण से तैयारियाँ की गयी है।

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती


रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई से शुरू हो रहे श्री जागेश्वर धाम श्रावणी मेले के सकुशल सम्पादन हेतु उ0नि0 बलवीर सिंह, प्रभारी चौकी जागेश्वर/मेला प्रभारी नियुक्त करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती जागेश्वर धाम में की गई है।

थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह द्वारा मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर ड्यूटी के सम्बन्ध आवश्यक दिशा दिये गये है।


थानाध्यक्ष दन्या के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मेले में दुकान लगाने आये सभी व्यापारियों व फड़-फेरी वालो का सत्यापन किया गया है। सभी को जागेश्वर धाम की गरिमा बनाये रखते हुए दुकान संचालन कि सख्त हिदायत दी गयी है।
श्रद्धालुओं को श्री जागेश्वर धाम दर्शन एवं पूजा अर्चना में कोई समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु सभी मुख्य-मुख्य स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है।
मेला क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्थापन हेतु आरतोला पार्किग स्थल से जागेश्वर धाम तक सटल सेवा संचालित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *