विभागीय परिसंपतियों के अतिक्रमण को रोकने तथा परिसंपत्तियों से अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सभी विभाग अपने स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करे
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी अपनी संपत्ति का संपूर्ण ब्योरा, अतिक्रमित की गई भूमि तथा अतिक्रमण हटाए गई भूमि की संपूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने स्तर पर एक एक नोडल अधिकारी नामित करे, जिसके द्वारा संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए।
बैठक में मौजूद रहे
इस दौरान बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।