अल्मोड़ा: पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के 01 आरोपी को अथक प्रयासों से किया गिरफ्तार

पुलिस ने सात माह से फरार चल रहे एससी, एसटी एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना भतरौजखान में पंजीकृत  एफआईआर न0-19/2022 धारा-147/148/323/336/427/395/307/34 भादवि एवं धारा 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट की विवेचना सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा द्वारा संपादित की जा रही थी।

सात माह से चल रहा था फरार

उक्त अभियोग में विवेचक की प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही से अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत, निवासी चौखुटिया का नाम प्रकाश में आया। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए विगत 7 माह से फरार।चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत रहकर उसके मिलने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, लेकिन शातिर अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। रामचंद्र राजगुरु,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया था।विवेचक/सीओ रानीखेत  टी0आर0 वर्मा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष चौखुटिया को धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस जारी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

   सराईखेत से गिरफ्तार

थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी/सूचना संकलन से अभियुक्त विशन सिंह रावत उपरोक्त को दिनांक- 18/06/2023 को सराईखेत से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त

विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत पुत्र  इंद्र सिंह निवासी ग्राम डोवरी, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा

चौखुटिया पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार
2.उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट
3.हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला
4.हेड कांस्टेबल महेश राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *