मंगल रावत के दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर पूरे रीठागाड़ क्षेत्र में खुशी की लहर
अल्मोड़ा -रीठागाड़ पट्टी के लिगुड़ता गांव के मंगल रावत के दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर पूरे रीठागाड़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ आई।मंगल रावत एक जागरूक युवा है लगातार दूसरी भैसियाछाना बिकास खंड से मंडल अध्यक्ष बनने से भैसियाछाना बिकास खंड व रीठागाड़ पट्टी में भाजपा को मजबूती मिलेगी।मंगल रावत एक युवा होने के कारण युवाओं में फिर से एक जोश भर आया।रीठागाडी़ दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया।इस बार भी मंगल रावत के मंडल अध्यक्ष बनने से अभी वर्तमान में पंचायत चुनावों में बिजेपी को मजबूती ही नहीं बल्कि बिजेपी पंचायत चुनावों में जीत हासिल करेगी।