अल्मोड़ा: नदी में मिला शव, फैली सनसनी
अल्मोड़ा से सनसनी खेज़ ख़बर सामने आयी है। यहाँ के भिकियासैंण क्षेत्र में बरकिंट के पास रामगंगा नदी में एक युवक का शव मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रामगंगा नदी में तैरता मिला शव
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने रामगंगा नदी में एक शव तैरता देख इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को नदी से निकाला। उसकी पहचान राजपुर कला, मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी अंकित कुमार (19) पुत्र वेद प्रकाश के रूप में हुई। कानूनगो हरिकिशन ने बताया कि युवक अपने साथी के साथ क्षेत्र में खच्चरों से सामान ढोने का काम करता था। उसका साथी इन दिनों अपने घर गया है। वह बीते बृहस्पतिवार से लापता था।
नदी किनारे उसके कपड़े और मोबाइल मिला है। प्रथम दृष्टया नदी में नहाते समय वह डूब गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के असल कारणों का पता चलेगा।