सड़क हादसे में नवजात की मौत, तीन घायल
यहां सड़क हादसे में नवजात की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे में नवजात की मौत, तीन घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। जिसमें पांच माह के अंश नेगी पुत्र दीपक नेगी की मौत हो गई। वहीं किरण पत्नी दीपक नेगी उम्र 26 वर्ष, अमित नेगी पुत्र उमेद सिंह उम्र 26 वर्ष और सरोज पत्नि स्व बालम सिंह उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए । जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि घायल दुर्गापुर बमनपुर कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल के निवासी है। जिनकी गाड़ी शुक्रवार देर शाम सल्ट (अल्मोड़ा) के झिमार गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में समा गई।