अल्मोड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। वहीं सल्ट विकासखंड के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही लोग इसके विरोध में उतर आए हैं।
अतिक्रमण के विरोध में लोगों ने निकाला जुलूस
जिस पर क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की मांग पर मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से पहले उनके पूर्वज यहां बसे थे। इसके लिए उन्होंने अपनी नाम जमीन दी। अब अतिक्रमण के नाम पर उनके भवनों को तोड़ना गलत है। शुक्रवार को सल्ट, पैसिया, डोटियाल, झिमार, कालेगांव, जालीखान, मौलेखाल, शशिखाल, नपटुवां, हिनोला, मरचूला के व्यापारी और यहां भवन बनाकर रहने वाले बुजुर्ग, महिलाएं, युवा विकासखंड कार्यालय में एकत्र हुए और बैठक की। जिसके बाद जूलूस निकाला गया।
यह लोग रहें मौजूद
व्यापार मण्डल अध्यक्ष घनानन्द शर्मा ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत , सरपंच घनानन्द शर्मा, सोबन सिंह बोरा, ग्राम प्रधान मौलेखाल मीनाक्षी देवी, ग्राम प्रधान खुमाड़ इन्द्र सिंह, सुजीत चौधरी, संदीप कुमार, विजय कुमार, चन्दन राम, देवकी रावत, रवि मेहता, रमेश राम, योगेंद्र अधिकारी, भुवन अधिकारी, रमेश पाल मुहारी, अजय पाल रावत, जयपाल रावत, दीप चन्द्र भट्ट, मोहन चन्द्र तिवाड़ी, राधा देवी, सरस्वती देवी, आनन्द सिंह, दीपक शर्मा, पंकज ध्यानी आदि लोग मौजूद रहे।