रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य को लेकर सौंपा ज्ञापन
रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने सांसद अजय टम्टा को डेढ़ साल से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद होने व कनारीछीना पतलचौंरा सड़क व कषाण बैंड तिमूरी सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य को लेकर सौंपा ज्ञापन
नेगी ने कहा आप हमारे सांसद जी है आप अपने स्तर से उत्तराखंड सरकार के शासन प्रशासन से बातचीत करके कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य व कनारीछीना पतलचौंरा सड़क व कषाण बैंड तिमूरी सड़क मार्ग के बातचीत करके समाधान निकाल कारवाई करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के ऊपर रह रहे दुकानदारों को भूस्खलन के ख़तरे को देखते हुए इस भवन क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु करने के लिए सासंद से निवेदन किया।