अल्मोड़ा: अभिवावकों ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज की सीबीएसई मान्यता समाप्त कर पुनः उत्तराखंड बोर्ड से संचालित करने का रखा प्रस्ताव

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज में मंगलवार को  खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला, विनय कुमार की अध्यक्षता में एस.एम.सी. एवं अभिभावक शिक्षक संघ की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

सी.बी.एस.ई. से हो रही कठिनाइयों के बारे में व्यक्त किए विचार

जिसमें सर्व सम्मति से सभी अभिभावकों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज की सी.बी.एस.ई. से मान्यता समाप्त कर पुनः उत्तराखंड बोर्ड से संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी अभिभावकों एवं छात्रों ने सी.बी.एस.ई. से हो रही कठिनाइयों के बारे में अपने विचार व्यक्त किये ।

विद्यालय को इसी वर्ष से उत्तराखंड बोर्ड से संचालित करने का आग्रह किया

तथा सरकार से अनुरोध किया कि इस विद्यालय को इसी वर्ष से उत्तराखंड बोर्ड से संचालित करने का आग्रह किया जिससे कि उनके पाल्य इसी सत्र में उत्तराखंड बोर्ड से परीक्षा दे सके।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के. चौधरी पी.टी.ए. अध्यक्ष सुरेश राम आर्या, एस.एम.सी. अध्यक्ष नवीन कुमार, राजकीय शिक्षक संघ ताकुला के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह भैसोड़ा, पूर्व शिक्षक/पूर्व प्रधान खीम सिंह बोरा, महेश जोशी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, तेज सिंह मेहरा, गिरीश लाल, नवीन सनवाल, रमेश दोसाद, मीता खन्ना, नसरीन, तनुजा आर्या, हिमांशु कुमार आदि लोगों ने अपने विचार रखे। संचालन हुकम सिंह पल्याल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *