बस की खिड़की से सिर टकराने से युवक की मौत

Accident (photo) free image.com

बस की खिड़की से सिर टकराने से युवक की मौत

पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला था, तभी अचानक ब्रेक लगने से उसका सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया, चोट इतनी गंभीर थी कि युवक की जान चली गई।

जानें पूरा मामला

रानीखेत से देहरादून जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान रोहित सिंह रावत, स्याल्दे ब्लॉक सराईंखेत मटखानी गांव के रूप में हुई है। बताते चलें कि रोहित, पुत्र दान सिंह रावत ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की थी और इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था और गुरुवार को शारीरिक परीक्षा के लिए देहरादून जा रहा था, वह रोडवेज बस (यूके 07 पीए 4243) में सवार था, इस दौरान उसे उल्टी आने लगी और उसने खिड़की से सिर बाहर निकाला, उसी समय बस चालक ने ब्रेक लगा दिए, जोरदार झटके के साथ रोहित का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

जिसके बाद बस के चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों ने तुरंत उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि  सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रोहित की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *