Almora: Police became an angel for the seriously injured due to motorcycle falling into the ditch, both the injured were saved by timely treatment
मोटर साईकिल खाई में गिरने से गंभीर रुप से घायलों के लिए देवदूत बनी भतरौजखान पुलिस। दिनांक 23 जून 2023 को थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी को सूचना मिली की चौखुटिया रोड पर स्थान केदार के समीप एक मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। जिसमें एक स्त्री व पुरुष सवार थे। इस सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू कार्य हेतु पुलिस टीम सड़क मार्ग से नीचे खाई में उतरी व रामगंगा नदी को पार करते हुए घने कटीली झाड़ियों के बीच से गुजरकर घायलों तक पहुंचे।
https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1672549941506629632?s=20
समय से उपचार दिलाकर दोनों घायलों की जान बचाई गई
मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार दोनों घायल सड़क मार्ग से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में गिरे थे व दोनों गम्भीर रुप से घायल थे। पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों के सहायता से दोनों घायलों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया तथा पुलिस के सरकारी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भिकियासैंण पहुंचाकर समय से उपचार दिलाकर दोनों घायलों की जान बचाई गई।
दुर्घटना में घायलों का विवरण
1- पूजा पत्नी गौरव निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
2-राजेंद्र उर्फ रवि कुमार पुत्र स्वoशेर सिंह निवासी रामपु, उत्तर प्रदेश
भतरौजखान पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी
2-हे0 का0 महेंद्र सिंह बिष्ट
3-हे0 का0 प्रकाश चंद्र
4-होमगार्ड मनीष जोशी
5-होमगार्ड नवीन गिरी