चीनाखान के उमेश चंद्र तिवारी द्वारा देह दान करने का निश्चय किया गया है। इसके लिए उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को प्रपत्र भी सौंप दिए हैं।
परिजनों ने भी दी सहमति
बता दें कि चीनाखान निवासी उमेश चंद्र तिवारी पेशे से एक व्यवसायी हैं ।49 वर्षीय तिवारी का यह कदम अपने आप में एक महान और सराहनीय है, उनके इस कार्य में उनके परिजनों ने भी सहमति जताई है । उमेश चंद्र तिवारी के इस प्रयास से मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों को काफी सहायता मिलेगी, वहीं उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय से युवाओं समेत अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।
स्वेच्छा से मर्णोपरान्त देह दान की ली शपथ
उमेश चंद्र तिवारी ने प्रप्रत्र में कहा है कि मैं स्वेच्छा से मर्णोपरान्त अपने शरीर को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा कॉलेज में शिक्षण कार्य हेतु दान देना चाहता हूँ। जिससे मेरे परिजनों को कोई भी आपत्ति नहीं है।