कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल, आज नौ दिन बीत जाने के बाद भी बंद पड़ा है । अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन का ताला खोलने का बार-बार प्रेसर दिया जा रहा है।
ताला खोलने से साफ इंकार
इधर कनारीछीना प्राथमिक भवन मालिक बहादुर डसीला ने अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग को ताला खोलने से इन्कार कर दिया।
नहीं दिया गया बढ़ा हुआ किराया
भवन मालिक बहादुर सिंह डसीला को जब नए सर्किट रेट से बड़ा हुआ किराया स्वास्थ्य निदेशक की तरफ से लागू किया गया तो आज तक वह बड़ा हुआ किराया नहीं दिया गया। वहीं डेढ़ सौ रुपए किराया से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन संचालित हो रहा है और तो और डेढ़ सौ रुपए भी एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया।
शासन प्रशासन की अनदेखी से नहीं मिल रहा किराया
बहादुर सिंह डसीला का कहना है कि जब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सर्किट रेट किराया दिये जाने की बात की तो आज तक मुझे डेढ़ सौ रुपए मात्र ही क्यों मिलता है। इसमें शासन प्रशासन की अनदेखी से मुझे नये सर्किट रेट से किराया नहीं दिया जा रहा है। जब तक मुझे नए सर्किट रेट के हिसाब किराया नहीं मिलेगा तब तक अस्पताल से ताला नहीं खुल सकता।