राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव चार सालों से प्रधानाचार्य रिक्त पद से संचालित 

राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव चार सालों से प्रधानाचार्य रिक्त पद से संचालित 

ब्लॉक भैंसियाछाना रीठागाड़ क्षेत्र का राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव चार सालों से प्रधानाचार्य रिक्त पद से संचालित है। चार साल पूर्व में प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त के बाद यह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य पद रिक्त है जिसके बाद कार्यलय में बाबू व चार एल्टी शिक्षक चतुर्थ श्रेणी पद रिक्त से इंटर कॉलेज व्यवस्था चरमरा गई।

अब कॉलेज में रह गये 230 शिक्षार्थी 

रीठागाड़ क्षेत्र का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है यह सन् 1980 में तत्कालीन यूपी शासन काल के पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री सोबन सिंह जीना व तत्कालीन यूपी शासन काल पूर्व विधायक गोबिंद सिंह बिष्ट के द्धारा इस इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी।

तीन चार साल पहले राजकीय इंटर कालेज में तीन सौ बच्चों की संख्या हुआ करती थी। प्रधानाचार्य पद रिक्त, कार्यलय में बाबू व चार एलटी शिक्षक व चतुर्थ क्षेणी के पद रिक्त के बाद अब कॉलेज में 230 शिक्षार्थी रह गए।

अभिभावक संघ ऐसोसिएशन ने कॉलेज प्रधानाचार्य पद रिक्त व चार एलटी पद रिक्त कार्यलय में बाबू पद रिक्त व चतुर्थ क्षेणी पद के लिए लगातार निदेशक माध्यमिक शिक्षा देहरादून, अपर महानिदेशक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

रिक्त पदों की नियुक्ति की मांग 

प्रताप सिंह नेगी ने बताया रीठागाड़ क्षेत्र की गरीब व बीपीएल परिवार की लड़कियां इंटर कॉलेज में पद रिक्त के कारण दसवीं के बाद बारहवीं करने के लिए वंचित हो रही है। नेगी शासन प्रशासन की अनदेखी पर आपत्ति जताते हुए जल्द से जल्द प्रधानाचार्य व अन्य रिक्त पदों की नियुक्ति की मांग की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *