आज दिनांक 07 अगस्त 2023 को रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों/शाखा प्रभारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
अधीनस्थों की समस्याओं का निराकरण-
सर्वप्रथम महोदय द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
दिशा निर्देश-
अपराध गोष्ठी में एसएसपी महोदय द्वारा साईबर क्राईम के मामलों में ठोस एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु अभियोजन अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया गया।
![](https://ankahismritiyan.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230807-WA0099-1280x853.jpg)
लम्बित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण व अपराध नियंत्रण एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु दिये निर्देश
सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में गति लाने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चैकिंग, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड व महिला अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये।
![](https://ankahismritiyan.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230807-WA0101-1280x853.jpg)
महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस
सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर साइबर अपराध, महिला अपराध, मानव तस्करी, हेल्पलाइन नंबरों आदि के संबंध में जनमानस को जागरूक करने व थाना क्षेत्र में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर कुशल क्षेम जानने हेतु निर्देशित किया गया।
सत्यापन अभियान जारी रखने के निर्देश
सत्यापन अभियान जारी रखते हुए जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का भली-भांति सत्यापन करने व बिना पुलिस सत्यापन किराएदार रखने वाले मकान मालिकों व बिना सत्यापन रह रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में सुगम/सुव्यवस्थित यातायात के निर्देश
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने व नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाने तथा जनपद में सुगम/सुव्यवस्थित यातायात हेतु सीओ ट्रैफिक, टीआई व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपराध गोष्ठी में मौजूद रहे
अपराध गोष्ठी में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, सीओ संचार राजीव कुमार, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहित जनपद के सभी थाना/पुलिस लाईन/एलआईयू /एसओजी/एएनटीएफ एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।