Almora: आज छात्रसंघ पदाधिकारी व प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमानी तरीके से चालान करने के संदर्भ में बताया गया।
जनता को परेशानी नहीं आने देंगे
ज्ञापन में कहा कि दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को देखा गया कि दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच कई वाहन तीन सवारी व बिना हेलमेट के जा रहे थे। जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई व हेलमेट पहने यात्रियों को रोक कर जबरदस्ती चेकिंग की गई जिसमें अपने कार्य में जाने वाली सामान्य जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।छात्र नेताओं द्वारा कहा गया कि वह जनता को परेशानी नहीं आने देंगे।
अल्मोड़ा नगर में चालान करने का एक ही मापदंड तय हो
इसी संबंध में पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यह बताया कि अल्मोड़ा नगर में चालान करने का एक ही मापदंड तय हो व कोई भी पक्षपात न किया जाए। छात्र संघ पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि पुलिस उपाधीक्षक इसमें कार्यवाही नहीं करते हैं तो वह इस संबंध में पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करेंगे व धरना प्रदर्शन करेंगे।
यहां मौजूद रहे
ज्ञापन देने में देवाशीष नेगी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व जिला मंत्री भाजपा,देवाशीष धानिक महासंघ अध्यक्ष,पंकज सिंह फर्तियाल छात्र संघ उपाध्यक्ष,गौरव भंडारी छात्र संघ महासचिव,भानु पंत,युवम वोहरा, पंकज जोशी,आदित्य गुरुरानी,गिरीश पांडे,कामेश कुमार,ऋतिक राज,पवन नेगी,हेमंत सिंह,चंद्र प्रकाश,चेतन पांडे, निशांत पांडे एवम् समस्त छात्र प्रतिनिधि मौजूद थे।