राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में कल दिनांक 19 जून को एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी का धन्यवाद और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। निम्नानुसार चुनाव पद्धति को देखते हुए सर्वसम्मित से निम्न सदस्यों का चयन किया गया।शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु निम्न प्रस्तावी पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इन बिंदुओं पर की गई चर्चा
- विद्यालय में बाहरी तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए विद्यालय परिसर की बाउन्ड्रीवॉल के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा।
- विद्यालय संचालन समयावधि एवं छुट्टी के बाद अवांछित तत्वों पर रोक लगाने हेतु पुलिस एवं जिला प्रशासन को गस्त लगाने हेतु कार्यवाही की जायेगी ।।
- विद्यालय की भूमि में बाहरी तत्वों द्वारा अतिक्रमण किया गया है विद्यालय की भूमि का भू लेखीकरण उप जिला अधिकारी महोदय से वार्ता कर शीघ्र करवाया जायेगा।
- विद्यालय के मुख्य भवन भौतिक एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला के पास से गुजरने वाली प्रस्तावित सड़क का विरोध पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा ।
- विद्यालय की मरम्मत के कार्य, विद्युत रिपेरिंग का कार्य, जनरेटर रिपेरिंग कार्य, कक्षा-कक्षों की मरम्मत कार्य, दरी चटाई व्हाइट बोर्ड, चौक डीजल, दरवाजे, खिड़की मरम्मत का कार्य पी०टी०ए०बैठक का जलपान आगतको का जलपान व्यय 15 अगस्त एवं 02 अक्टूबर को छात्रों हेतु जलपान व्यय तथा छात्र/ छात्राओं हेतु एक एड का कय किताबों को ढोने में मजदूरों पर व्यय गाडी किराया आदि पी०टी०ए० से वहन किया जायेगा।
- इस सत्र में पी०टी०ए० शुल्क रु० 300.00 (तीन सौ रूपये मात्र) की दर से लिया जायेगा परन्तु एक से अधिक पाल्य अध्यनरत की दशा में एक ही से शुल्क लिया जायेगा। जिन नये छात्रों ने रू० 200.00 पंजीकरण हेतु जमा किया है वह अब मात्र 100.00 ही जमा करेंगे।
7 निर्माणाधीन पार्किंग से होने वाली आय का 40 प्रतिशत हिस्सा विद्यालय को प्रदान किया जायेगा । इस हेतु जिला अधिकारी से यथोचित वार्ता पी०टी०ए० द्वारा की जायेगी तथा विद्यालय में आवारा पशु जो पूरे परिसर में घूमते रहते है उन्हें सुरक्षित हटाने के लिए।
शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी के सदस्य
अध्यक्ष- शिवराज सिंह कपकोटी , उपाध्यक्ष एन०ए० बिष्ट, प्रधानाचार्य, सचिव जगदीश चन्द्र पाण्डे वरिष्ठ अध्यापक, सदस्य के०डी० गुणवंत, देव सिंह चौहान , लीला आर्या , कलावती देवी, निकिता देवी,अरसद अंसारी, राजेश बिष्ट, वरिष्ठ प्रवक्ता गोविन्द सिंह रावत , जगदीश चन्द्र पाण्डे, ममता मेहता, मदन सिंह भण्डारी, यासमीन संरक्षक मण्डल- सदन सिंह बिष्ट , दयानन्द कठायत।