अल्मोड़ा: लीसा तस्करी मामले में दो साल से फरार चल रहा वांछित गिरफ्तार

    रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना प्रभारियों को फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है।

जागेश्वर क्षेत्र से गिरफ्तार
    
कोतवाली अल्मोड़ा के FIR No-73/2021, धारा 26 वन अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त धन सिंह उर्फ धनेश लगातार फरार चल रहा था।  सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।  पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत वांछित अभियुक्त धन सिंह उपरोक्त को जागेश्वर क्षेत्र से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त
धन सिंह उर्फ धनेश पुत्र तेज सिंह निवासी-वेडचुला, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल

पुलिस टीम
1-उ0नि0/विवेचक दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला
2-कानि0 हिमांशु, चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा
4- कानि0 इंदर कुमार, साईबर सेल अल्मोड़ा

चौखुटिया पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

   चौखुटिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या-164/2020 धारा- 188/269/270/420/468/471/34 भादवि से सम्बन्धित *वांरटी अभियुक्त गोविंद सिंह बिष्ट उर्फ बबलू* पुत्र निवासी ग्राम व पो0 मासी, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को *आज दिनांक- 18.06.2023 को भतरौजखान क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

चौखुटिया पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार
2. उ0नि0 बृजमोहन भट्ट
3-हे0कानि0 प्रदीप रौतेला

लमगड़ा पुलिस ने एनआई एक्ट के 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

   रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में लमगड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या-1546/2020 धारा- 138  एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त विनोद कुमार दुर्गापाल निवासी ग्राम हरपल्ला मोतियापाथर थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा को दिनांक- 18.06.2023 की रात्रि में दबिश* देकर उसके ग्राम हरपल्ला मोतियापाथर से गिरफ्तार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

लमगड़ा पुलिस टीम
1. उ0नि0 संजय जोशी
2. कानि० बिशन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *