Apple ने यूज़र्स को spyware के खतरे के बारे में चेताया

एपल ने अपने कुछ यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पेगासस जैसे स्पाईवेयर के खतरे का सामना कर रहे हैं। यह अलर्ट 91 देशों, भारत समेत, के यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

अलर्ट की विवरण

अलर्ट के मुताबिक, वर्तमान में 92 देशों के आईफोन यूजर्स पर एक खतरनाक स्पाईवेयर का खतरा है, जो लोगों के क्रेडेंशियल्स को खतरे में डाल सकता है। एपल ने उपयोगकर्ताओं को गैर-ज़रूरी लिंक पर क्लिक करने से बचने और अपने पासवर्ड्स को बदलने की सलाह दी है।

स्पाईवेयर का स्वरूप

इस अलर्ट में एपल ने उपयोगकर्ताओं को चेताया है कि अगर अटेकर्स अपने काम को सफल रहा तो उन्होंने आपके जरूरी क्रेडेंसियल्स और बैंक अकाउंट की डिटेल भी हांसिल कर ली होगी।

एपल के बयान

एपल ने इस अलर्ट ईमेल में अपने यूजर्स को चेताया है कि यदि अटेकर्स अपने काम को सफल कर लें, तो उन्होंने आपके जरूरी क्रेडेंसियल्स और बैंक अकाउंट की डिटेल भी हांसिल कर ली होगी।

स्पाईवेयर के बारे में

इस स्पाईवेयर का स्वरूप और कार्रवाई के बारे में जानकारी मिलने के बाद भी, इसको खुद से इजाज़त लेना बहुत मुश्किल होता है। इस तरह के स्पाईवेयर को हैकर्स स्मार्टफोन यूजर्स की पर्सनल जानकारी हांसिल कर लेते हैं, जिसमें उनकी बैंक डिटेल्स और लॉगिन पॉसवर्ड भी शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *