बीमा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने किए अयोध्या रामलला के दर्शन
यात्रा में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण भारत के लोग शामिल
लखनऊ। भारतीय बीमा संस्थान मुम्बई द्वारा 20 अगस्त 2024 को 69वां राष्ट्रीय वार्षिक संगोष्ठी के लखनऊ में आयोजन के उपरांत भारत के विभिन्न सम्बद्ध बीमा संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा अयोध्या स्थित राम लला के दर्शन की इच्छा व्यक्त की गई।
लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव यू पी सिंह द्वारा अयोध्या दर्शन यात्रा को संपन्न करने का बीड़ा उठाया गया और लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव यू पी सिंह के दिशा निर्देशन पर लखनऊ बीमा संस्थान के सदस्यों द्वारा भारत के विभिन्न बीमा संस्थाओं जिसमें प्रमुख रूप से दिल्ली बीमा संस्थान चंडीगढ़ बीमा संस्थान करनाल बीमा संस्थान गुवाहाटी बीमा संस्थान, कोलकाता बीमा संस्थान, जलपाईगुड़ी बीमा संस्थान ,राजकोट बीमा संस्थान मदुरई बीमा संस्थान कोयंबटूर बीमा संस्थान, बड़ोदरा बीमा संस्थान, अहमदाबाद बीमा संस्थान, राजकोट बीमा संस्थान, मुंबई बीमा संस्थान, अमरावती बीमा संस्थान, पुणे बीमा संस्थान, हैदराबाद बीमा संस्थान, मछलीपट्टनम बीमा संस्थान, नागरकोइल बीमा संस्थान, त्रिवेंद्रम बीमा संस्थान उत्कल बीमा संस्थान ,वाराणसी बीमा संस्थान ,मैसूर बीमा संस्थान ,इंदौर बीमा संस्थान ,जयपुर बीमा संस्थान, जोधपुर बीमा संस्थान, बीकानेर बीमा संस्थान,पांडिचेरी बीमा संस्थान, विजयवाड़ा बीमा संस्थान, अलीगढ़ बीमा संस्थान बैंगलोर बीमा संस्थान और अजमेर बीमा संस्थान सहित भारतीय बीमा संस्थान के सेकेट्री जनरल एस एन सत्पथी सहित समस्त अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं साधारण बीमा निगम, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन एवं सरयू घाट के दर्शन करवाए।
इस यात्रा में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण भारत के लोग शामिल थे। दर्शन के उपरान्त सभी दर्शनार्थी भावविभोर हो गए। उन्होंने विशेष रूप से अयोध्या दर्शन के लिए लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव यू पी सिंह और उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।