धारानौला में आयोजित हुआ लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यक्रम
लाभार्थी संपर्क अभियान का कार्यक्रम कल शुक्रवार को धारानौला स्थित गिरीश खोलिया के भवन में आयोजित हुआ । बैठक में मुख्य वक्ता महेश बिष्ट ने सभी लाभार्थी प्रवासी कार्यकर्ताओं से प्रवास के दौरान केन्द्र व राज्य की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लोगों से मिलकर श्रेणी बनाकर मंडल के अध्यक्ष के पास प्रपत्र जमा करना है। जिस पर गहरा मंथन कर आगे की योजना रचना बनाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष प्रेम खोलिया द्वारा किया गया तथा संचालन मंडल महामंत्री कमल अधिकारी व मनोहर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अबकी बार चार सौ पार
बैठक में नवनिर्वाचित दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया का फूल मालाओं से स्वागत किया।बैठक में बोलते हुए दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया कहां की कार्यकर्ताओं आधारित यह पार्टी है तथा जो भी कार्य मुझे दिया जाएगा उससे पूरा करने के लिए तत्पर रहूंगा,और पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा अबकी बार चार सौ पार करने के लिये एक कमल हम सब मिलकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट ने भी कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुँचाने के लिये कहा सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से सम्पर्क भी करना है।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में सोशल मीडिया के विधानसभा प्रभारी तथा प्रधान लाट विनोद लटवाल,युवा मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट,महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती हंसी मेहरा,मंडल मंत्री योगेश टम्टा,किसान मोर्चा के अध्यक्ष व प्रधान बख देवेंद्र बिष्ट,महामंत्री हिमांशु अधिकारी,मंडल सोशल मीडिया प्रमुख अर्जुन लटवाल,हितेश भट्ट,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख लमगड़ा अशोक जोशी,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,ललित खोलिया,किशन बिष्ट,किशन सिंह भंडारी,नवीन बिष्ट विक्रम सिंह बिष्ट,तथा प्रवासी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान पाधिकारियो द्वारा केंद्र व प्रदेश की जनकल्याण कारी योजनाओं को जनता तक पहुचाने का सकल्प लिया।और सभी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से सम्पर्क भी करना है।