चार माह बाद जिस युवती को शादी का लाल जोड़ा पहनना था उसे कफन में लिपटना पड़ा। जिस घर में शहनाई बजनी थी वहां अब मातम पसरा है। युवती की अचानक मौत से परिजन सदमे में है। शोक में धौलछीना बाजार आधे दिन बाद बंद रहा।
जानें पूरा मामला
मूलरूप से बबूरिया नायल निवासी लाल सिंह मेहरा धौलछीना में होटल व्यवसायी हैं। उनकी पुत्री कमला (23) मंगलवार दोपहर में बकरियों के लिए चारा लाने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। इस दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ी। अस्पताल ले जाने से पूर्व ही युवती ने दम तोड़ दिया। देर शाम सेराघाट स्थित सरयू तट पर युवती का अंतिम संस्कार किया गया। युवती की अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। जवान बेटी की मौत से माता पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवंबर में होनी थी शादी
बताया कि युवती की नवंबर में शादी होनी थी। पहले शादी अप्रैल में ही होनी थी, लेकिन युवती के बड़े भाई को छुट्टी नहीं मिलने के कारण शादी नवंबर में तय की गई थी। परिजनों को कमला के लिए शादी का जोड़ा खरीदने की जगह कफन खरीदना पड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने मृतक युवती के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।