भारी बारिश में बहे आठ वर्षीय बालक का शव बरामद
भारी बारिश के दौरान बहे आठ वर्षीय रिज़वान का आज शव बरामद हुआ है। बीते चार दिनों से बालक की तलाश जारी थी जिसके बाद आज शव बरामद किया गया।
तलाश में लगा था एसडीआरएफ,एनडीआरफ,पुलिस प्रशासन
शहर में बीते 31 जुलाई को भारी बारिश के दौरान बनभूलपुरा निवासी हसनैन का 8 वर्षीय पुत्र रिज़वान शनिबाज़ार के पास बरसाती नाले के बहाव में बह गया था। जिसकी खोजबीन में बीते चार दिनों से एसडीआरएफ,एनडीआरफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन तलाश में लगा था।
परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
चलाये गये सर्च अभियान में जुटी टीम ने आख़िरकार आज पांचवे दिन मोटाहल्दु क्षेत्र के सुखी भगवानपुर नहर से बरसाती नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का शव बरामद कर लिया है। प्रशासन द्वार आपदा मद के तहत परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।