पेरिस ओलिंपिक 2024: हॉकी सेमीफाइनल में भारत ने की एंट्री, ग्रेट ब्रिटेन को 4–2 से रौंदा
पेरिस ओलिंपिक–2024 में रविवार को भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच पुरुष हॉकी का क्वार्टर फाइनल खेला गया। भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हरा पेरिस ओलंपिक-2024 का यह क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में एंट्री की है।
मात्र 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी भारतीय टीम
भारत की हॉकी टीम इस मैच को खिलाड़ियों के साथ खेल रही ही थी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर चमके। दरअसल, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज रविवार को कड़े मुकाबले के दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत के अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया था जिसके कारण वह पूरे मैच से बाहर रहे।
पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन कर जीता मुकाबला
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। भारत ने पुरुष हॉकी के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फुलटाइम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश एक बार फिर दीवार बने और जीत में सबसे अहम योगदान दिया। हालांकि ग्रेट ब्रिटेन ने शूटआउट की शुरुवात एक गोल से की, लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने 4–2 की बढ़त के साथ ये रोमांचक पेनल्टी शूटआउट अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारतीय हॉकी टीम ने दोहराया इतिहास
भारत की टीम ने 2021 में टोक्यो में क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। भारत ने तब ब्रिटेन को 3-1 से शिकस्त दी थी और इस बार इतिहास को दोहराते हुए भारत ने फिर से ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। हालांकि टोक्यो से भारत को कांस्य पदक से संतुष्टि करनी पड़ी थी लेकिन भारत अब पेरिस में अपने मेडल का कलर बदलने की पूरी कोशिश करेगा।