बारिश के बीच जारी रही कैरम प्रतियोगिता
श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा 2 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक होने वाली स्वतंत्रता दिवस खेल कूद प्रतियोगिता में आज कैरम प्रतियोगिता लगातार हो रही बारिश के बीच जारी रही और खिलाड़ियों के जोश में कोई कमी नहीं आई । आज एकल के क्वार्टरफाइनल के मैच खेले गए जिसमें राहुल ने गत वर्ष के चैम्पियन डी वी सिंह को 22-8,22-8 से हराया।शुएब लुकमान ने सलीम को 14-5 और 25-5 से रूपेश ने आमिर को रोचक मुकाबले में 8-12,18-4 व 25-0 एवं सूजल ने विवेक साहू को 18-13,11-13 व 21-4 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी महासचिव गिरीश चंद जोशी सहित बृजेश मेहता, नीरद लोहानी, दीपक पाण्डेय दीनू, हिमांशु मिश्रा, के के पांडे कन्हैया,कमल पंत, आनंद सिंह , देवेंद्र मिश्रा सरबजीत सिंह बोरा, महेंद्र पन्त,ललित सिन्हा, नीरज पन्त,हरीश लोहुमी, नीरज लोहनी, नवीन पांडे,संजय पांडे, संजय श्रीवास्तव दीपेश पांडे, कुणाल पन्त,मनोज निगम एवं तारा दत्त जोशी आदि उपस्थित थे।
देवेन्द्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी, श्री रामलीला समिति महानगर, लखनऊ। मोबाइल संख्या 9415560130,
