रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ Shrimad Bhagwat Katha launched at Ramlila Maidan
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा
श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। श्री रामलीला समिति के रामलीला मैदान में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ कलश यात्रा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई समाप्त हुई।

कथा का प्रारंभ करते हुए पंडित अंकित शास्त्री महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में कुछ समय निकालकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए जिससे हमें मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। भागवत कथा का प्रारंभ रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं महासचिव हेम पंत द्वारा गणेश पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर रामलीला समिति की सभी पदाधिकारी विशेष रूप से दीपक पांडे दीनू, गिरीश जोशी, संजय श्रीवास्तव आनंद सिंह, देवेंद्र मिश्रा,के के पाण्डे , कन्हैया,भुवन जोशी अनिल जोशी संजय पांडे, नीरद लोहानी, बृजेश मेहता, हरीश लोहुमी,तारा जोशी, सर्वजीत सिंह बोरा,भावना लोहानी, भारती पांडे, सुजाता शर्मा, रिचा जोशी, भावना लोहुमी,अनु भट्ट, हेमा जोशी,कुणाल पन्त, नवीन पांडे, विक्रम बिष्ट, विनोद पन्त बीनू,सोभन पांडा आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा रामलीला मैदान महानगर में 3 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सांय 5:30 बजे से 8:00 बजे तक होगी ।