उत्तरायणी कौथिग के पूर्व दिवस पर आज प्रेस-वार्ता का मेला स्थल पर चार बजे से होगा आयोजन
उत्तरायणी कौथिग विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी कौथिग के पूर्व दिवस पर दिनांकः-13.01.2024 को दोपहर 04ः00 बजे प्रेस-वार्ता का आयोजन मेला स्थल पर किया गया है।
दस दिवसीय ‘‘उत्तरायणी कौथिग (मेला)‘‘ का होगा आयोजन
‘‘पर्वतीय महापरिषद’’ लखनऊ, पर्वतीय समाज की शीर्षस्थ सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है, जो पर्वतीय समाज की संस्कृति के विकास, संवर्द्धन एवं प्रचार-प्रसार हेतु कार्य कर रही है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृहद् स्तर पर शोभा यात्रा् के साथ दस दिवसीय ‘‘उत्तरायणी कौथिग (मेला)‘‘ का आयोजन भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग, गोमती तट, लखनऊ में दिनांक-14 से 23 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है।
04ः00 बजे प्रेस-वार्ता का आयोजन
उक्त कौथिग(मेले) में समय-समय पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री/ रक्षामंत्री भारत सरकार सहित मंत्रिगण एवं राज्य व केन्द्र सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, साहित्यकार, लखनऊ के महापौर, व्यवसायी जगत सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है व मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी क्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी कौथिग के पूर्व दिवस पर दिनांकः-13.01.2024 को दोपहर 04ः00 बजे प्रेस-वार्ता का आयोजन मेला स्थल पर किया गया है।