महाकुंभ के गीता प्रेस कैंप में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा टेंट जलकर खाक
महाकुंभ के दौरान रविवार दोपहर झूंसी क्षेत्र के सेक्टर 19 में एक टेंट में अचानक आग लग गई।कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग ने एक के बाद एक 200 से अधिक टेंट जलाकर राख कर दिए। टेंट में रखा सामान भी जलकर राख हो गयाआग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों को टेंटों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर मेला अधिकारी विजय किरण भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही कई उच्च अधिकारी भी वहां पहुंच गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया हैआग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में एक व्यक्ति झुलस गया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने आग की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं. खबर मिली कि गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई है। आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट भी हुआ। जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डीएम ने कहा कि किसी भी अखाड़े में आग नहीं लगी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- युवक की चट्टान से गिरकर मौत, मुआवजा देने की मांग
- Daily Horoscope: 10 February राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज दिन
- अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के लिए बना एक नया गैर राजनैतिक दल, इन मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को उठाया जाएगा
- यहां फिर से महसूस हुए भूकंप के झटके
- Weekly Horoscope: 9 to 15 February राशिफल; जाने कैसा रहेगा आपका यें सप्ताह