लोकसभा चुनावों में दबंग धामी का दबदबा, यूपी दिल्ली से लेकर राजस्थान पंजाब देशभर में रिकोर्डी सभाएं

Cm Dhami

लोकसभा चुनावों में दबंग धामी का दबदबा, यूपी दिल्ली से लेकर राजस्थान पंजाब देशभर में रिकोर्डी सभाएं

अभी तक के छ चरणों में चुनाव में वे 70 से अधिक जनसभाएं कर चुके है। जिसमें तेलंगाना , यूपी ,दिल्ली, राजस्थान ,पश्चिमी बंगाल ,झारखंड ,हिमांचल प्रदेश, पंजाब आदि शामिल है ।

लोकसभा चुनावों में धामी जी की रही मांग

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लोकसभा चुनावों में धामी जी का बहुत महत्व रहा है । चुनाव प्रचार अभियान में धामी जी अभी तक 70 से अधिक जनसभाएं, रैली व रोड सो कर चुके हैं। विदित है कि समान नागरिक संहिता कानून। सख्त नकल विरोधी कानून, सख्त धर्मांतरण कानून और सख्त दंगा नियंत्रण कानूनों की वजह से धामी जी चर्चा में आए थे। इस वजह से वह अधिक लोकप्रिय हुए।

मुख्यमंत्री धामी ने 70 से अधिक जनसभाएं रैली व रोड सो का किया आयोजन

मुख्यमंत्री धामी कई राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान में स्टार प्रचारक है । अभी तक 6 चरणों के चुनाव में 70 से अधिक जनसभाएं कर चुके हैं। इसमें तेलंगाना, यूपी, दिल्ली ,राजस्थान ,पश्चिमी बंगाल, झारखंड ,हिमाचल प्रदेश ,पंजाब आदि शामिल हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में पूरा हो चुका था। उत्तराखंड लोकसभा प्रत्याशियों के नामवापशी के बाद धामी जी ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में 38 जनसभाएं की थी । इसके बाद पार्टी हाईकमान ने उनको दूसरे प्रांतों के चुनाव प्रचार के मोर्चे पर लगा दिया। दअरशल धामी ने अपने हाईकमान मे सख्त और चर्चित फैसले लिए हैं। जिसमें की वो भाजपा की नई पंक्ति के पथ प्रदर्शक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह से भी उनकी काफी नजदीकी है। उनके जनसभाओं में खासकर युवा अधिक शामिल हो रहे हैं। इसे देखते हुए कई लोगो का कहना है की धामी जी का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। वो विभिन्न स्थानों में प्रतिदिन 2 से 3 जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *