बख गांव में फैला डायरिया का प्रकोप, एक की मौत
डायरिया से अल्मोड़ा के बख गांव में लोग बीमार है। वहीं एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है। मामले की गंभीरता देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का इलाज किया।
बख गांव में फैला डायरिया का प्रकोप
अल्मोड़ा के बख गांव में डायरिया से लोग बीमार हो रहें हैं और अस्पताल में भर्ती है। वहीं डायरिया से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बख गांव में कुछ दिनों से डायरिया का प्रकोप फैल रहा था। जिसमें बीते दिनों दो बच्चों सहित 18 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का इलाज किया। वहीं मंगलवार को अचानक डायरिया से पीड़ित गांव की 95 वर्षीय मोहनी देवी की मौत हो गई।
घर में चल रहा था उपचार
वहीं चिकित्सकों ने बताया कि वृद्धा एक दिन पूर्व डायरिया की चपेट में आई थी, जिनका घर पर ही उपचार चल रहा था। इसी बीच उनकी मौत हो गई। वहीं वृद्धा की बहू और पोते की पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
सीएमओ को दिया ज्ञापन
मंगलवार को बख गांव के प्रधान देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीएमओ डॉ. आरसी पंत को ज्ञापन दिया और डायरिया फैलने के कारणों का पता लगाने की मांग की है। वहीं चिकित्सकों की टीम एक सप्ताह तक बख गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखेंगे।