डीएम ने नालों के निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर जताई नाराजगी, कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
डीएम ने नगर में नालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और नालों का निर्माण प्राथमिकता से करते हुए जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मंगलवार को हुई बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने नालों के निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने विभाग से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पेयजल पाइपों के व्यवस्थित न होने पर भी नाराजगी जाहिर की।
11 नालों का निर्माण कार्य हो चुका पूरा
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पाइपों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। ईई सिंचाई मोहन सिंह रावत ने बताया कि नगर में 39 नालों का निर्माण किया जा रहा है। 11 नालों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अन्य 11 नालों का कार्य अगले माह के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। आठ नालों का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है। बैठक में सीडीओ रामजी शरण शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।