चालक अब तेजी से नहीं दौड़ा पाएंगें गाड़ी, रामनगर क्षेत्र में लगाया डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ओवरस्पीड से होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से रामनगर क्षेत्र में “डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड” लगाया गया।
काशीपुर मार्ग पर लगाया गया डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड”
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रामनगर क्षेत्र में “डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड” लगाए जाने के निर्देश में आज दिनांक- 16/01/2024 को यातायात निरीक्षक आदेश कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ रामनगर क्षेत्र में काशीपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सिंह ढाबा पिरूमदारा क्षेत्र में रडार गतिसीमा बोर्ड (डिजिटल रडार स्पीड साईन बोर्ड) लगाया गया, जिससे इस हाईटेक उपकरण से वाहन चालकों को उनकी गाड़ी की गति की सूचना मिल सके।
चालक खुद ही करेंगें रफ्तार कम
जब कोई वाहन इस साइन बोर्ड के पास से गुजरेगा, तो उसकी गति साइन बोर्ड पर प्रदर्शित हो जाएगी। चालक द्वारा अपने वाहन की गति सीमा देखने पर यदि वाहन की रफ्तार अधिक होगी तो वह अपने वाहन की रफ्तार को स्वयं से कम कर लेंगे।
सड़क दुर्घटनाओं में होगी कमी
जिसकी सहायता से ओवर स्पीड के वाहनों में लगाम लगेगी तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। यह सुरक्षा बोर्ड वाहन चालको को अपनी गाड़ी की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए प्रेरित करेगा।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किया जागरूक
“सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत नैनीताल पुलिस ने छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनता एवम वाहन चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरुक, निकली जागरूकता रैली, जागरूकता पम्पलेट किये वितरित
15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी “34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024” दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है।
प्रहलाद नारायण मीणा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में जागरूकता अभियान* चलाया जा रहा है।
रामनगर पुलिस द्वारा चलाया गया यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली
इसी क्रम में आज दिनांक 16-1-24 को रामनगर पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाली गई, जिसमें ARTO संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी, प्रभारी निरीक्षक यातायात आदेश कुमार मय इंटरसेप्टर एवम अन्य पुलिस अधि0/कर्म0 मौजूद रहे। रैली कोतवाली रामनगर से रानीखेत रोड, लखनपुर होते हुए भवानीगंज तक निकाली गई। रैली के दौरान यातायात नियमों के पालन किए जाने संबंधी पैम्पलेट वितरित किए गए तथा अनाउसमेन्ट किया गया कि बिना हैलमेट, बिना डी. एल तथा नशे में वाहन न चलाएं। लखनपुर चुगी पर टैक्सी, ट्रक, ऑटो चालकों को एकत्र कर ट्रैफिक नियमों के संबंध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस दौरान TSI उमानाथ मिश्र ,यातायात मोबाइल, ASI रमेश बिष्ट, ASI बसन्त बल्लभ, TP जीत सिंह, चालक सचिन शर्मा, मय डायल 112 तथा समस्त चीता मोबाइल आदि उपस्थित रहे।
तल्लीताल एवम मल्लीताल क्षेत्र में किया जागरूक
इसके अतिरिक्त मल्लीताल थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी, तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा एवम यातायात निरीक्षक आदेश कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ तल्लीताल एवम मल्लीताल क्षेत्र में स्थानीय जनता एवं पर्यटकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
थाना भवाली
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उ0नि0 रोहताश सिंह सागर द्वारा टैक्सी ड्राइवर तथा वाहन चलाने वाले सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
नशे में वाहन न चलाने हेतु किया जागरूक
दो पहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने व तीन सवारी ना बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि ना करने, नशे में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया।
प्रभारी पुलिस चौकी खैरना दिलीप कुमार द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में स्थानीय जनता को जागरूक करते हुए पैम्पलेट वितरित किए गए।
थाना चोरगलिया-
भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में अभियान के अंतर्गत SI सुरभि राणा, SI जसपाल राणा द्वारा चोरगलिया क्षेत्र एवं राजकीय आदर्श विद्यालय गोलापार में जाकर छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय निवासियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। यातायात नियमों का पालन करने तथा रोड क्रॉस करते समय दोनों तरफ सावधानी से देखकर रोड को पार करने, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को ना देने हेतु जागरूक किया गया।