कुत्ते के काटने पर लगाया टिटनेस का इंजेक्शन, दस दिन बाद किशोर की मौत
रुद्रपुर निवासी एक किशोर को एक कुत्ते के काटने के 10 दिन बाद रेबीज़ हो गया और वह कुत्तों जैसी हरकतें करने लगा ,उसने अपने पिता की उंगली काट दी और दो भाईयो को भी दांत से काट दिया। स्वजन द्वारा उपचार के लिए रुद्रपुर से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया , जहां उसने आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया। अब किशोर के स्वजन भी उपचार करा रहे हैं।
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि वार्ड 3 संजयनगर रुद्रपुर निवासी गोविंद सरकार मजदूरी करते हैं। उनके परिवार में मां, पत्नी और तीन बेटे है। गोविन्द सरकार ने बताया की पुत्र विक्की सरकार उम्र 12 वर्ष को 10 दिन पहले ही कुत्ते ने काट लिया था , उन्होंने हल्के में ले लिया, उन्होंने रेबीज के बजाय टिटनेस का इंजेक्शन लगाया था।
परिवार वालों पर भी किया हमला
रविवार सुबह विक्की की हरकतें कुछ अजीब होने लगी, वह लोगों को काटने के लिए दौड़ने लगा ,सबसे पहले उसने अपने पिता की अंगुली काट दी, उसके भाई बचाने के लिए आए तो उनको भी काट लिया । किसी तरह लोगों की मदद से काबू करके इसे निजी अस्पताल फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा था। दोपहर 2:30 बजे स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां उसने 3:00 बजे दम तोड़ दिया। गोविंद ने बताया कि डॉक्टर द्वारा उसको पागल बताया गया।