पार्षद ज्योति साह के प्रयासों से डेंजर जोन पर दीवार निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ, जनता को राहत

पार्षद ज्योति साह के प्रयासों से डेंजर जोन पर दीवार निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ, जनता को राहत

पाण्डेखोला की पार्षद ज्योति साह की जनहित में की गयी पहल बहुत कम समय में सफल हुई है और पाण्डेय खोला में डेंजर जोन बने सड़क के एक हिस्से की सुरक्षा दीवाल का कार्य प्रारंभ हो गया है।जिसमें कार्य फिलहाल तत्काल रूप से तीन दीवारों एवं कुछ पैराफिट के निर्माण का किया जा रहा है ।जिसमें एक दीवार पांडेखोला की तथा ऊपर दो दीवार धार कीतुनी नगर निगम गैरेज के पास की हैं।

जनहित की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधियों को सामने आना ही पड़ेगा

विदित हो कि विगत 20 फरवरी को पांडेखोला पार्षद ज्योति साह द्वारा नेशनल हाईवे के अपर सहायक अभियंता पंकज कुमार के साथ नेशनल हाईवे में गिरी हुई दीवारों,टूटे पैराफिट,बंद कलमठ एवं सड़क में हुए गड्ढों के विषय में अवगत कराने हेतु क्षेत्र का भ्रमण किया गया।पार्षद ज्योति साह ने सम्बन्धित अधिकारी को बताया था कि पांडेखोला,धार की तूनी,लक्ष्मेश्वर आदि जगहों पर अनेक जगह नेशनल हाईवे की दीवारे क्षतिग्रस्त हैं तथा धार के तूनी में सड़कों में गड्ढे बनकर पानी भरा हुआ है जिससे स्थानीय जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार भी सड़क के कीचड़ के कारण काफी परेशान हैं।उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में थी और उनके दिल को काफी कचोट रही थी।बता दें कि पार्षद की पहल से धार की तूनी में सड़क को पूर्व में ही दुरूस्त कर लिया गया था।पार्षद ने कहा था कि जनहित की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधियों को सामने आना ही पड़ेगा।

सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से जनता को मिली राहत

उन्होंने कहा था कि उनके द्वारा सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से वार्ता कर उन्हें मौके पर बुलाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।क्षेत्र की सड़कों एवं दीवारों को सहायक अभियंता को दिखाने के साथ ही क्षतिग्रस्त स्थानों को प्वाइंट आउट भी करवाया गया था।इसके बाद अपर सहायक अभियंता के द्वारा इस विषय में अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे को अवगत करा दिया गया था। बहरहाल डेंजर जोन पर सुरक्षा दीवाल के निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से जनता को राहत मिली है।बता देना चाहेंगे कि ज्योति साह के पति अमित साह मोनू भी पार्षद है एवं लगातार समाजहित एवं जनहित के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर पार्षद ज्योति साह ने कहा कि आगे भी लगातार जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रयासरत रहेगीं एवं जो मूलभूत सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए उनको बेहतर बनाने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *