अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने स्वयं संभाला मोर्चा, बारिश से प्रभावित लोगों की सभासद अमित साह भी कर रहे मदद

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने स्वयं संभाला मोर्चा, बारिश से प्रभावित लोगों की सभासद अमित साह भी कर रहे मदद

भारी बारिश के कारण नगर क्षेत्र में लगातार पानी घुसने और टूट फूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी प्रातः से ही लगातार नगरपालिका की टीम के साथ नगर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तथा  जहां पर जरूरत है लगातार नगरपालिका की टीम नालों,नालियों को खोलने का काम कर रही है।दोपहर बाद अधिशासी अधिकारी के द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड का भी नगर पालिका की टीम के साथ पैदल दौरा किया गया।

नगरपालिका की टीम रही उपस्थित

जिस दौरान स्थानीय सभासद अमित साह मोनू एवं नगरपालिका के अमीन बसन्त बल्लभ पाण्डेय सहित नगरपालिका की टीम भी उपस्थित रही तथा बन्द पड़ी नाली,नालों और रास्तों को खोलने का काम किया। ढूंगाधारा चीनाखान मार्ग भी विगत दिवस एक स्थान पर मलुवा आने से बन्द हो गया था जिस पर अधिशासी अधिकारी के द्वारा तुरन्त पालिका कर्मी भेजकर मार्ग खुलवाया गया। विगत रात्रि 10 बजे जयश्री कॉलेज के पास एक भवन को नुकसान की सूचना पर भी अधिशाषी अधिकारी भरत त्रिपाठी मय टीम मौके पर पहुंचे थे तथा राहत कार्य में मदद की थी।

नगरपालिका कार्मिकों की टीम अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में दिन रात अलर्ट

आज भी अधिशासी अधिकारी के द्वारा जाखनदेवी,त्यूनरा,बख्सीखोला, रानीधारा,पाण्डेय खोला,झिझाड़,लक्ष्मेश्वर वार्ड, विवेकानंद पुरी वार्ड का भ्रमण किया गया तथा बारिश से हुए नुकसान में तुरन्त राहत के लिए रास्तों की सफाई,पानी निकासी की व्यवस्था आदि करवाई गयी। नगरपालिका कार्मिकों की टीम अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में दिन रात अलर्ट है तथा लगातार राहत कार्य सम्बन्धित कार्य कर रही है।भरत त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा बताया गया है कि नगर की समस्याओं के समाधान के लिए पालिका सदैव तत्पर है तथा पालिका द्वारा आपात परिस्थिति में पालिका से सम्बन्धित समस्याओं की सूचना हेतु पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मो0नं0-9720739050 एवं वर्क एजेन्ट बसन्त बल्लभ पाण्डे, मो0नं0- 7579132350 में सम्पर्क कर समस्या दर्ज की जा सकती है तथा कार्य दिवस पर पालिका के दूरभाष नम्बर-05962-230021 पर भी समस्या दर्ज करायी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *