आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ससुर ने बहु और उसके माता पिता के खिलाफ दर्ज कराया केस

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ससुर ने बहु और उसके माता पिता के खिलाफ दर्ज कराया केस

यहां ससुर ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी बहू और बेटे की सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। साथ ही मृतक के पिता का आरोप है कि बेटे ने सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया है।

जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक व्यक्ति ने पुलिस को‌ तहरीर दी। विश्वा गनियाद्योली, रानीखेत निवासी प्रयाग दत्त जोशी ने कोतवाली रानीखेत में तहरीर दी। इस तहरीर में बताया कि 10 अगस्त को उसके बेटे सुशील चंद्र जोशी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। साथ ही आरोप लगाया है कि उनकी बहू कमला जोशी (मृतक की पत्नी) तथा लखनपुर शांतिकुंज रामनगर, नैनीताल निवासी सुशील के ससुर जगदीश चंद्र लोहनी और सास उनके बेटे का मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। इससे दुखी होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता का आरोप है कि बेटे ने सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने तहरीर के आधार  बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी बहू और बेटे की सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *