गुरिल्लाओं ने बनाई ठोस रणनीति, सितंबर माह में करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
कल कीर्तिनगर भोलू भरदारी पार्क में एक आपातकालीन मीटिंग आहूत की गई। यह मीटिंग प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें कीर्तिनगर ब्लॉक, हिंडोलाखाल ब्लॉक, श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के समस्त एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित थे ।
गुरिल्लों को मिल रहा सिर्फ़ आश्वासन


जिसमें एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में एक ठोस रणनीति मीटिंग में बनाई गई। कि सरकार एस एस बी गुरिल्लों को गुमराह करने में लगी है। आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। कि काम हो रहा है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है उत्तराखंड के युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला 19 सालों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार खाली कोरे आश्वासन देती है जबकि नैनीताल हाईकोर्ट ने भी उत्तराखंड के एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के हित में फैसला सुनाते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड के प्रशिक्षित गुरिल्लों को मणिपुर की भांति इन्हें नियुक्ति, पेंशन व ग्रेच्युटी दे।
सितंबर में करेंगे विशाल रैली
गुरिल्ला संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट और कीर्तिनगर ब्लॉक, हिंडोलाखाल ब्लॉक, व श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने धामी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं करती है तो समस्त उत्तराखंड के एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ले देहरादून में सितंबर में एक विशाल रैली करेंगे व सी एम आवास कूच और सचिवालय कूच व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे । एस एस बी गुरिल्ले शांतिपूर्ण व देशभक्ति भाव से अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लिए 19 सालों से शांतिपूर्ण तरह से अपनी मांग सरकार से कर रहे हैं । एसएस बी गुरिल्ले 19 सालों से इंतजार कर रहे हैं अगर सरकार तुरंत गुरिल्लाओं का काम नहीं करती है तो एसएस बी गुरिल्ले अब इंतजार नहीं करेंगे वह कुछ भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। 19 सालों से वह इस महंगाई में अपने परिवार का खर्चा इस बेरोजगारी में कैसे चला रहे हैं यह सरकार को भली भांति पता है इसलिए सरकार जल्दी से जल्दी एस एस बी गुरिल्लों का काम करें नहीं तो गुरिल्ला कुछ भी कदम उठा सकता है। इसकी पूरी जिम्मेदारी धामी सरकार की होगी और 19 सालों का लंबा इंतजार नियुक्ति और पेंशन व ग्रेच्युटी की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन अब एक बार फिर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने जा रहे हैं।
गुरिल्लों में विशाल आक्रोश
एस एस बी गुरिल्लों में विशाल आक्रोश है। गुरिल्ला संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने बताया कि आगामी सितंबर में संपूर्ण उत्तराखंड के एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ले देहरादून में एक विशाल रैली और सी एम आवास कूच ,सचिवालय कूच और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक एस एस बी गुरिल्लाओं का तीन सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई पूर्ण न हो तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में हिम्मत सिंह मेहर कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बृजमोहन गुसाई कीर्तिनगर ब्लॉक, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट,हिंडोलाखाल ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर सिंह बिष्ट,उपाध्यक्ष दयाल सिंह सजवाण हिंडोलाखाल ब्लॉक,लक्ष्मी भट्ट महिला मोर्चा अध्यक्ष कीर्तिनगर ब्लॉक,
सुंदर मणी पोखरियाल महासचिव कीर्तिनगर ब्लॉक,
राजेंद्र भंडारी संयोजक कीर्तिनगर ब्लॉक, हरि सिंह परमार कीर्तिनगर ब्लॉक, राकेश कुमार बहुगुणा, शिव चरण, दीवान सिंह चौकी, कन्हैया श्रीनगर खिर्सू, श्याम दास, जसवंती देवी, सुंदर मणी पोखरियाल, गोदावरी देवी, राम सिंह, रघुवीर सिंह हिंडोलाखाल, मोहन लाल उप्रेती, उज्जल दास कीर्तिनगर, शूरवीर सिंह कीर्तिनगर, तेरपन सिंह भंडारी, सूरती देवी, जानकी देवी, विमला देवी, नंदी देवी, राधिका देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, ममता देवी, आदि कई सैकड़ों एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओ ने मीटिंग में भाग लिया|