आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद
श्रीनगर में गुलदार का खौफ बरकरार है। बीते चार माह में यहां चौदह लोगों को गुलदार ने घायल कर दिया । वहीं तीन बच्चों को गुलदार ने निवाला बना दिया ।
आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद
श्रीनगर में बीते चार माह में गुलदार 14 लोगों को घायल और तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। बीती तीन फरवरी को ब्लॉक खिर्मू के ग्राम पंचायत ग्वाड़ में आंगन में खेल रहे 11 वर्षीय अंकित सिंह को निवाला लेख बनाया था। जबकि उसके अगले दिन श्रीनगर ग्लास हाउस के पास से तीन वर्षीय अयान को गुलदार ने घर के आंगन से उठा दिया था। इसके बाद कीर्तिनगर में घास लेने गईं तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था।
6 लोगों पर किया था हमला
गुलदार ने अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमें वन कर्मी भी शामिल थे। बीती 6 अप्रैल को साढ़े आठ बजे के करीब घर के आंगन में अपने पिता के साथ टहल रही सात वर्षीय सिया को गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।