दाह संस्कार में गए युवक की गौला नदी में डूबने से मौत
हल्द्वानी से ख़बर सामने आ रही है। यहाँ पड़ोसी की अत्येष्टि/ दाह संस्कार करने चित्रशिला घाट गया युवक गौला नदी में नहाते समय बह गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी लाश घटनास्थल से पांच किमी दूर राजपुरा घाट के पास बरामद हुई।पुलिस के अनुसार, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी 75 वर्षीय हेमंत आर्य रेलवे विभाग से रिटायर्ड हुए थे। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी।
शनिवार को दोपहर एक बजे चित्रशिला घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जा रही थी। इस बीच अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचा उनका पड़ोसी 37 वर्षीय क्षेत्रपाल पुत्र मुन्ना लाल कई लोगों के साथ नहाने के लिए गौला नदी के किनारे चला गया, मगर पैर फिसलने से वह नदी में बहने लगा।
लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर, सूचना मिलते ही मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम पुलिस टीम के साथ पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कर दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी भी सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े।
संयुक्त टीम ने दो घंटे बाद राजपुरा के पास गौला नदी के किनारे शव बरामद किया। नदी में बहे युवक के बड़े भाई जसवंत लाल ने शव की शिनाख्त की। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी भी गौला नदी में पहुंच गए थे और पूरे मामले की जानकारी ली।
मृतक के भाई जसवंत लाल ने बताया कि पड़ोसी की मौत के बाद उन्होंने अंत्येष्टि में आने का मन बनाया था, लेकिन क्षेत्रपाल ने खुद जाने की बात कह दी। क्षेत्रपाल खेतीबाड़ी करता था। उसका एक बेटा व दो बेटियां हैं। बेटा सातवीं, दूसरी बेटी दो व तीसरी नर्सरी में पढ़ती है।
नौवीं कक्षा की छात्रा की जहर खाने से मौत
रामनगर के चिल्किया गांव में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा ने जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए एसटीएच लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार टांडा मल्लू चिल्किया निवासी मो. हासिम की 14 वर्षीय पुत्री कक्षा नौवीं की छात्रा थी।शनिवार की दोपहर में उसने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन पहले रामनगर चिकित्सालय व उसके बाद एसटीएच ला रहे थे। यहां पहुंचते ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने छात्रा का हल्द्वानी में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया था।