स्कूली बच्चों को 38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूक करने और खेलों के उद्देश्य को बढ़ाने से बुधवार को राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मॉली का सिद्धियां स्कूल में स्वागत किया गया।
शुभनकर मॉली का किया स्वागत
सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रविंद्र रौतेला ने बताया की मॉली का स्कूल पहुंचकर बच्चों और शिक्षकों और अभिभावकों से मिलना गौरव का पल है। इससे छात्रों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा।
खेलो के प्रति जागरूकता बड़ी
विद्यालय के खेल प्रतिनिधि हिमांशु भाटिया ने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने और राष्ट्रीय खेलों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया। साथ ही शुभंकर मॉली ने खेलों की महत्वता को बताया जिससे बच्चों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा।
कार्यक्रम में निम्न लोग रहे शामिल
इस कार्यक्रम में ओम पाल मिश्र, एससी मिश्रा, अकादमिक कोआर्डिनेटर बीबी जोशी, महेश जोशी, सीनियर कोआर्डिनेटर प्रदीप मिश्रा, मोहन जोशी, अनिका वर्मा, रचिता पांडे, रीता मेलकानी, त्रिभुवन , जोशी, नीमा पांडे, पूनम बिष्ट, एस एस कपकोटी, बीसी सती, बी एस बजेठा मौजूद रहे।
बाद में मॉली बिजी बीज स्कूल पहुंचकर बच्चों से रूबक हुए।
