चार साल बाद भी शादी का कर्ज नहीं चुका पाया तो लगाया मौत को गलें
हल्द्वानी: शादी में खर्च करने का दबाव कहें या रिवाज़ कहें,लोगों पर कभी-कभी इतना भारी पड़ जाता है कि वह उनकी जान ही ले लेता है। एक युवक ने कर्ज लेकर शादी की। शादी को चार साल गुजर गए, लेकिन वह कर्ज नहीं चुका पाया। उस पर हर महीने की जमा होने वाली कमेटी से वह मानसिक तनाव में आ गया। जिसके चलते उसने फांसी लगा ली।
पांच दिन चले उपचार के बाद युवक ने डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।फतेहउल्लाहगंज ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी अजय कुमार (38 वर्ष) पेशे से मजदूर था। परिजनों के मुताबिक चार साल पहले उसने काफी कर्ज लेकर बबिता से शादी की थी। उसकी दो बेटियां भी हैं। शादी के कर्ज के साथ वह मासिक कमेटी भी जमा कर रहा था। इससे वह काफी तनाव में आ गया।25 जून की रात अजय ने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो वह फंदे पर लटका तड़प रहा था। उसे फौरन फंदे से उतार कर परिजनों ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हालात में सुधार न होने पर उसे 29 जून को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। यहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।