हल्द्वानी: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एमबीजीपीजी महाविद्यालय में भव्य समारोह आयोजित,सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया प्रतिभाग

आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एमबीजीपीजी महाविद्यालय के  लाल बहादुर शास्त्री सभागार में भव्य समारोह आयोजित किया गया ।इसमें हल्द्वानी के सभी  विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक  बंशीधर भगत, सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों और एमबीजीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एन0 एस0 बनकोटी द्वारा मां शारदे की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन से समारोह का शुभारंभ किया गया ।

वीरों को नमन एवं  श्रद्धांजलि अर्पित की

महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। 24 यू0 के0 गर्ल्स एनसीसी की छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य  डा० एन0 एस0 बनकोटी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वीरों को नमन एवं  श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों, अधिकारियों व वीरांगनाओं का शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। जिसमें कर्नल एसके जोशी ,अनिता भंडारी, नायक कैलाश चंद्रा कृष्णा राणा, उमा देवी , जयंती  थी । मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय सैनिकों की वीरता और श्रेष्ठता की बात कही गई। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध इस दृष्टि से अभूतपूर्व युद्ध है जिसमें दुश्मन चोटी पर थे और हमारे सैनिक तलहटी में थे और फिर भी भारत के वीर सैनिकों ने दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए और विजय पताका लहराई । मां भारती  की रक्षा की ।देश हमेशा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। आज यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके अलावा भारत आज एक नई शक्ति के रूप में उभर रहा है और आर्थिक क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो गया है। पहले सैनिक आदेश का इंतजार करते थे लेकिन आज सरकार ने सैनिकों को पूरी स्वतंत्रता दे दी कि वे अपने स्वाभिमान की रक्षा करें और निर्णय लें। सभी को शुभकामनायें दी ।

विभिन्न विद्यालयों सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने सुंदर नाटिका प्रस्तुत की

हल्द्वानी के विभिन्न विद्यालयों सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें कई दर्शक की आंखे नम हो गई। जो सैनिक के शहीद होने का दृश्य था मानो वे उस पल को झेल चुके थे और उसको अनुभूत कर रहे थे। केवीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हीरा नगर हल्द्वानी  द्वारा सुंदर ऑर्केस्ट्रा  के साथ देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।  सेंट थेरेसा सीनियर स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी ।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आस्था एकैडमी ने भी नृत्य नाटिका और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए । संचालन कर रहे  सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी पुष्कर सिंह भंडारी ने बताया कि  कारगिल शौर्य दिवस पर  यह आज एक मंच है जिसमें क्रॉस कंट्री रेस और विकासखंड स्तर पर जो निबंध प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी ।उसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जा  रहा है ।सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।  सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी  पुष्कर  सिंह भंडारी ने संचालन क करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर डॉ० नवल लोहनी,  डॉ० विनय जोशी, डॉ० ज्योति टम्टा , डॉ० कमला पंत, डॉ० दीपा गोवाडी, डॉ० संतोष कुमार,डॉ० सुरेश टम्टा ,डॉ० गोविंद बोरा,डॉ० महेश कुमार और हल्द्वानी के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्राध्यापक उपस्थित थे । इसके साथ ही 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी के द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *