अल्मोड़ा जिला के भैंसियाछाना ब्लॉक की ग्राम सभा हटौला बनी मानवता की मिसाल
विगत एक दो महीने पहले जहां संपूर्ण उत्तराखंड चुनावी घमासान में उलझा हुआ था । ठीक वाहिनी अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक की ग्राम सभा हटौला ने मानवता की एक ऐसी मिसाल कायम की है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ।
आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी थी,पेश की मिसाल
जैसे ही पंचायती चुनाव के परिणाम सामने आए ग्राम सभा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कल्पना नेगी और ग्राम सभा के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य निवार्चित हुई गीता रावल ने एक ऐसी नजीर पेश की जिसका पूरा क्षेत्र अब तक गुणगान कर रहा है ।विगत एक डेढ़ साल से ला इलाज बीमारी से ग्रसित स्वर्गीय पूरन सिंह बिष्ट ग्राम बगरेटी ( हौटला ) के स्थाई निवासी थे । जिनका 1 अगस्त 2025 में अल्पायु में निधन हो गया जो कि परिवार की आय का एकमात्र स्रोत थे , घर में उनकी वृद्ध मां ,पत्नी तथा दो 5 वर्ष और 2 वर्ष के पुत्र हैं । ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति उनके इलाज के खर्चे में ही चरमरा चुकी थी ।ऐसे में ग्राम सभा के ही लोगों ने एक ऐसी पहल पेश की जो आज मानवता का उदहारण बन गईं हैं ।
पीड़ित परिवार की करें मदद
सहायता हेतु ग्राम सभा में बने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के माध्यम से निवेदन किया गया तथा क़रीब 2.20 लाख की धनराशि सफलतापूर्वक एकत्र कर ली गई जो की पीड़ित परिवार तक पहुंच भी गई ।
ग्राम सभा वास चाहते हैं कि समाज ने एक तरफ अपना पूरा सहयोग दिया अब प्रशासन भी पीड़ित परिवार के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी हर संभव मदद करें तथा विधानसभा अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी से विनम्र निवेदन है कि विधायक निधि से पीड़ित परिवार को संभव मदद करने की कृपा करें ।
आभार प्रकट किया
सहायता मुख्यतः कल्पना नेगी ( ग्राम प्रधान हटौला ) , गीता रावत (क्षेत्र पंचायत सदस्य ) , कृष्णा रावल ( समाज सेवक ) , दरबार सिंह नेगी ( समाजसेवक ) , आनंद सिंह नेगी (समाज सेवक हटौला ) , मुकेश सिंह नेगी ( समाज सेवक ग्राम खुड़ियारी) तथा ग्राम सभा के समस्त सदस्य कल्पना नेगी गीता रावल ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया ।
मिसाल क़ायम की
सोचिए, जिस ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य की अभी मोहर भी नहीं मिली लेकिन एक पीड़ित परिवार को मदद को अपना फर्ज समझा और मानवता और बदलते नेतृत्व की अच्छी मिसाल क़ायम की ।
