ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में योग प्रतियोगिताएं आयोजित, विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग
आज दिनांक 24 मई 2025 को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा डॉक्टर गणेश चन्द्र उपाध्याय के मार्गदर्शन में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अनुक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों के बीच योग भाषण प्रतियोगिता, योग प्रोटोकॉल, योग शपथ, योग प्रभाव सर्वेक्षण, योगा ब्रेक एवं नमस्ते योगा ऐप, योगा मुद्रा एवं योग निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० पंकज कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुष विंग जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं डॉ० श्रुति अग्रवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगर अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा कराया गया ।
बच्चों ने कार्यक्रम में दिखाया उत्साह
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अति उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया । निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं योग मुद्रा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को यथायोग्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
निबंध प्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान रूही एवं तृतीय स्थान मृणाल पांडे ने प्राप्त किया ।
भाषण प्रतियोगिता
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भारती भाकुनी, द्वितीय स्थान मन्नत एवं तृतीय स्थान राकेश ने प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट योग मुद्रा करने के लिए ओजस बिष्ट एवं लावण्य बिष्ट को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल महोदय एवं शिक्षिकाओं द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योग उद्घोषक मंजू एवं योग अनुदेशक अजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।