अगले 24 घंटे के दौरान कुमाऊं व गढ़वाल में तेज वर्षा की संभावना, रेड अलर्ट ज़ारी

Weather photo free image.com

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान तेज वर्षा की संभावना के मद्देनजर अलर्ट की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ स्‍थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है।

राज्‍य के अन्‍य भागों में मध्‍यम से तेज वर्षा होने की संभावना है।

इस बीच पिछले चौबीस घंटों में वर्षा और भूस्‍खलन से जुड़ी घटनाओं में राज्‍य में छह लोगों की जान गई है। पर्वतीय इलाकों में गांवों को जोड़ने वाली 150 से अधिक ग्रामीण सड़कों को तेज वर्षा से हुए भूस्‍खलन के कारण वाहनों के आवागमन के लिए रोक दिया गया है। इन सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Red Alert

Heavy to Very heavy rainfall with Extremely heavy rainfall

Uttarakhand is likely to get Heavy to Very heavy with Extremely heavy rainfall (more than 204.4 mm) on 9th August.

Potential Impact:

Localized flooding Landslide

Safety Measures:

Avoid areas prone to water logging Stay away from vulnerable structures

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *